September 13, 2024
महेबूब शेख इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन परतूर के बने तहसील अध्यक्ष

जालना-महाराष्ट्र। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी के निर्देश एवं प्रदेश अध्यक्ष असलम कुरैशी की संस्तुति पर जालना ज़िला अध्यक्ष आमेर खान ने परतूर, निवासी दैनिक आजचा चित्ररेखा के तहसील प्रतिनिधी महेबूब टशेख को परतूर का तहसील अध्यक्ष बनाया है और आशा व्यक्त की है कि इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन में शहर से लेकर गांव के सभी पत्रकारों को जोड़कर पत्रकार हितों की रक्षा एवं उत्पीड़न की घटनाओं पर सतत संघर्षशील रहेंगे।
महेबूब शेख ने कहा कि इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन पत्रकारों पर होने वाले अन्याय के खिलाफ आवाज़ उठाएगी।

महेबूब शेख को परतूर का तहसील अध्यक्ष बनाये जाने पर आयेशा खान मुलानी (वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष), व्यंकटेश सूर्यवंशी (प्रदेश महासचिव), शेख नबी सिपोराकर (प्रदेश उपाध्यक्ष), बालाजी अडियाल (प्रदेश सहसचिव), शेख शकील जलगांव (प्रदेश संगठन सचिव), जावेद पठाण (प्रदेश कोषाध्यक्ष), मोहम्मद ताबीश (प्रदेश प्रवक्ता), रहिम खान पठाण (प्रदेश काऊन्सिल सदस्य), आमेर खान जिला अध्यक्ष), नरेश अण्णा श्रीपत (जिला महासचिव), जावेद खान (जिला उपाध्यक्ष), सय्यद महेबूब (जिला सचिव), शेख सलीम (जिला उपाध्यक्ष), सुनील भारती (जिला मिडिया प्रभारी) आदि पत्रकार गण ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!