September 13, 2024
समाज सेविका अर्चना सिंगरौल ने शिक्षा सामग्री एवं मिठाई बांटकर मनाया रक्षाबंधन का त्यौहार

पन्ना। कौशल्या ह्यूमैनिटी फाउंडेशन की संस्थापक/अध्यक्ष अर्चना सिंगरौल ने रक्षाबंधन त्यौहार पर गरीब जरुरतमंदों के बीच जाकर कॉपी पेन, नमकीन, बिस्किट एवं मिठाई बांटकर उनके साथ इस त्यौहार को मनाया।

मध्य प्रदेश के पन्ना जिला अन्तर्गत ग्राम सुनादर तहसील पवई में कौशल्या ह्यूमैनिटी फाउंडेशन की संस्थापक/अध्यक्ष अर्चना सिंगरौल का कहना है रक्षाबंधन तो हम सभी मनाते हैं लेकिन हम सोचते हैं थोड़ा और अच्छे से इस त्यौहार को मनाएं और गरीब जरुरतमंदों के बीच जाकर कॉपी पेन, नमकीन, बिस्किट एवं मिठाई बांटकर उनके साथ इस त्यौहार को मनाया, खुशियां बांटी और उनके चेहरे में मुस्कान लाने का छोटा सा प्रयास किया।

उन्होंने कहा कौशल्या ह्यूमैनिटी फाउंडेशन लगातार गरीब जरुरतमंदों के लिए एक आवाज बनके सामने आ रहा है उनके हक के लिए आवाज उठाना संगठन का प्रमुख कार्य है लोगों की हर तरह की समस्याएं सुनके उनका समाधान करना, लोगों को सरकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराना, इस तरह के कार्य करना, लगातार कभी जरूरतमंदों को खाना वितरण करना, कभी कपड़े, कभी फल फ्रूट, कभी जूता चप्पल, कभी शिक्षा सामग्री, शिक्षा जागरूकता अभियान रैली निकालना, वृक्षारोपण अभियान चलाना, आदि कार्य करके लगातार समाज में बदलाव लाने का प्रयास कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!