जिनके जतन से हमने यह आजाद पाई है,
ऐसे शहीदों को शत-शत नमन हमारा है,,
मिन्नत गोरखपुरी
गोरखपुर। बलिदान दिवस के अवसर पर गोरखपुर शहर के समाजसेवियों एवं कवियों ने युवा समाजसेवी,शायर,साहित्यकार मिन्नत गोरखपुरी के नेतृत्व में गोरखपुर बिछिया जेल स्थित पंडित राम प्रसाद बिस्मिल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके श्रद्धांजलि अर्पित करके एवं अपनी कविताओं से उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
मिन्नत गोरखपुर ने संबोधित करते हुए कहा कि पंडित राम प्रसाद बिस्मिल खुद एक बेहतरीन कवि और लेखक थे वह सदैव बड़ी-बड़ी बातों को बड़ी आसानी से कम शब्दों में का ले जाते थे, जिस अवस्था में उन्होंने कुर्बानी दी वह युवावस्था थी, यकीन वह आज के युवाओं के लिए विशेष रूप से कलमकारों के लिए प्रेरणादायक हैं।
इस अवसर पर आशिया गोरखपुरी ,अनिल जयसवाल, प्रकाश, दिवाकर,मोहम्मद फैसल,अजीम सलमानी,उत्कर्ष शुक्ला रुद्रा, आदि ने काव्य पाठ किया।