December 22, 2024
St. Andrews College Gorakhpur - बी0एड0 सत्र 2024-26 में अल्पसंख्यक कोटे में प्रवेश के लिए जारी हुआ विज्ञप्ति

Gorakhpur। स्थानीय महानगर स्थित सेण्ट ऐण्ड्रयूज कालेज St. Andrews College में स्नातक प्रथम वर्ष (बी0ए0, बी0एस-सी गणित, बी0एस-सी जीव विज्ञान एवं बी0कॉम0) में प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन कॉलेज के वेबसाईट www.standrewscollege.edu.in पर आवेदन-पत्र दिनांक 17/04/2024 से उपलब्ध हो जाएगी।

जारी विज्ञप्ति के अनुसार, अभ्यर्थियों की सहायता हेतु ऑनलाइन फार्म भरते समय सभी सूचनायें स्वतः निर्देश देंगी जिससे फार्म पूरित करने एवं शुल्क जमा करने में सहायता होगी। उचित होगा कि आवेदन-पत्र भरने से पहले दिये गये कॉलेज प्रवेश विवरणिका का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर लें। आवेदन-पत्र में किसी भी प्रकार की गलत सूचना देने पर अभ्यर्थी का आवेदन पत्र महाविद्यालय से स्वतः निरस्त हो जायेगा।

आवश्यक है कि प्रवेश आवेदन पत्र पूरी सावधानी के साथ भरें। प्रवेशार्थी द्वारा आवेदन पत्र को गलत पूरित करने के उपरान्त उसमें संशोधन करवाने में अनावश्यक विलम्ब एवं कठिनाई का सामना करना पड़ेगा। प्रवेश सम्बंधी अन्य जानकारी हेतु प्रवेश परीक्षा प्रकोष्ठ से सम्पर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!