Gorakhpur। स्थानीय महानगर स्थित सेंट एंड्रयूज कॉलेज St. Andrews College में आज शुक्रवार को मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत मतदाता साक्षरता क्लब के बैनर तले पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों व स्वयं सेविकाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। रसायन विज्ञान विभाग के प्रोफेसर राशिद तनवीर व शिवांगी श्रीवास्तव निर्णायक के रूप में उपस्थित रहे।
प्रोफेसर राशिद तनवीर ने स्वयंसेवकों व स्वयं सेविकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान करना जरूरी है क्योंकि मतदान के द्वारा ही हम अपने जन प्रतिनिधियों का चुनाव करते हैं। एक गलत मतदान आपके भविष्य को प्रभावित कर सकता है। इसलिए मतदान सोच समझ कर करें।
दूसरी निर्णायक शिवांगी श्रीवास्तव ने कहा कि मतदान के साथ-साथ, अपने साथ और मुहल्ले में मतदान हेतु जागरूकता भी फैलानी है। मत प्रतिशत बढ़ने से सही प्रतिनिधियों का चुनाव होता है।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंकुर मिश्र, द्वितीय स्थान वारिसा सिद्धिकी, तृतीय स्थान आकांक्षा राय को तथा सांत्वना पुरस्कार प्रांजल गौतम तथा दिव्यांश तिवारी को प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन नोडल अधिकारी डॉ जे के पांडेय ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ अर्चना श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर भारी संख्या में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों व स्वयंसेविकाओं की उपस्थिति रही।