September 9, 2024
UP Board Result 2024- किसान के बेटे धनंजय ने प्रदेश में 7वां स्थान प्राप्त कर क्षेत्र व जिले का नाम किया रोशन

UP Board Result 2024- Farmer’s son Dhananjay brought fame to the region and district by securing 7th position in the state.

UP Board Result 2024, UP Board Result 10th & 12th, UP Board

सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय नगर स्थित RPIC School ने एक बार फिर यूपी बोर्ड की परीक्षा में अपना परचम लहराया है, आज आये यूपी बोर्ड के इण्टरमीडिएट के परीक्षा में धनंजय कुशवाहा ने प्रदेश में 7वां स्थान प्राप्त कर क्षेत्र ही नही बल्कि जिले का नाम रोशन किया है।

UP Board Result 2024- किसान के बेटे धनंजय ने प्रदेश में 7वां स्थान प्राप्त कर क्षेत्र व जिले का नाम किया रोशन
UP Board Result 2024

धनंजय कुशवाहा कुुशीनगर जिले के खड्डा क्षेत्र अन्तर्गत सोहरौना निवासी है व बेहद निर्धन परिवार के अर्जुन कुशवाहा के पुत्र है, इनकी 6 बहनें हैं, माता रजवंती देवी गृहणी है। धनंजय के प्रारम्भ की शिक्षा दीक्षा खड्डा नगर स्थित विद्यालय से हुई उसके पश्चात उसने महराजगंज जिले के सिसवा स्थित RPIC School में दाखिला लिया और कठिन परिश्रम किया,उसके इस कठिन परिश्रम की ही देन रही कि उसने प्रदेश में स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया।

UP Board Result 2024- किसान के बेटे धनंजय ने प्रदेश में 7वां स्थान प्राप्त कर क्षेत्र व जिले का नाम किया रोशन
UP Board Result 2024

धनंजय ने बताया कि भविष्य में वो स्वास्थ्य सुविधाओं को और भी बेहतर करने के क्षेत्र में काम करना चाहते हैं,जिसके लिए वो मेडिकल की तैयारियों में जुटा हुआ है भविष्य में बेहतर डॉक्टर बनके देश की सेवा करने की चाहत भी है।

उनके पिता अर्जुन कुशवाहा ने बताया कि काफी मशक्क्त के बाद मैं धनञ्जय के शिक्षा दीक्षा पर ध्यान दे पाता हूँ चूंकि आर्थिक स्थिति बहुत ठीक नही है मेनहत मजदूरी करके किसी तरह से परिवार का भरण पोषण कर पाता हूँ, आशा है कि मेरा बेटा भविष्य में कुछ अच्छा करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!