October 5, 2024
St. Joseph Senior Secondary School Siswa- मेडल व सर्टिफिकेट पाकर खिले विद्यार्थियो के चेहरे

St. Joseph Senior Secondary School Siswa- The faces of the students lit up after receiving medals and certificates.

सिसवा बाजार-महाराजगंज। स्थानीय नगर के रायपुर स्थित सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज शनिवार को वार्षिक पुरस्कार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 1 से 8 तथा 9 और 11 के सभी वर्ग के ऐसे विद्यार्थियों को जो कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाए हैं, मेडल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस एकेडमिक पुरस्कार के साथ ही जिन विद्यार्थियों की उपस्थिति पूरे वर्ष में सबसे अधिक रही उन विद्यार्थियों को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

St. Joseph Senior Secondary School Siswa- मेडल व सर्टिफिकेट पाकर खिले विद्यार्थियो के चेहरे
St. Joseph Senior Secondary School

बताते चलें कि इस वार्षिक पुरस्कार सम्मान 2023-24 का शुभारंभ विद्यालय के डायरेक्टर ओए जोसेफ, प्रबंधक विंसी जोसेफ, प्रधानाचार्य बैजू चेरियन, उप प्रधानाचार्य शिवेंद्र सिंह, ग्राउंड फ्लोर इंचार्ज प्रेम सागर चौबे, मिडिल फ्लोर इंचार्ज मुन्ना पांडे, टीचर सेक्रेटरी धनंजय कुमार मिश्र व अंग्रेजी प्रवक्ता फणीन्द्र कुमार मिश्र द्वारा दीप प्रज्वलित कर सरस्वती मां की पूजा, बंदना तथा अर्चना से हुआ।

St. Joseph Senior Secondary School Siswa- मेडल व सर्टिफिकेट पाकर खिले विद्यार्थियो के चेहरे
St. Joseph Senior Secondary School

पुरस्कार वितरण सर्वप्रथम छोटे कक्षाओं के बच्चों से शुरू होकर कक्षा 11 को दिया गया। इस अवसर पर हजारों उर्जावान विद्यार्थी गण व सभी शिक्षक शिक्षिकाओं सहित ऑफिस के कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!