Gorakhpur। स्थानीय महानगर स्थित सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज St. Andrews College में ‘‘बॉटनी स्टडी सर्किल’’ का समापन समारोह व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम मंगलवार को कॉलेज के जुबली हॉल में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दी0द0उ0 गोरखपुर विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर अनिल कुमार द्विवेदी एवं विशिष्ट अतिथि कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर सी0ओ0 सैमुएल थे।
‘‘बॉटनी स्टडी सर्किल’’ के तत्वाधान में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे क्विज व सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, डिबेट, फ्लावर व मेडिसिनल प्लान्ट आदि प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार दिए गए। मुख्य अतिथि प्रोफेसर अनिल कुमार द्विवेदी ने अपने सम्बोधन में स्वामी विवेकानन्द के शब्दों ‘‘एराइज़, एवेक एंड स्टाप नॉट, टिल द गोल इज एचीवड’’ का उल्लेख करते हुए विद्यार्थियों के मनोबल को बढ़ाया।
प्राचार्य प्रोफेसर सैमुएल ने अपने उद्बोधन में बाज पक्षी का उदाहरण देते हुए उनसे अपने लक्ष्य को प्राप्त करने तक निरंतर प्रयास करने को कहा। प्रोफेसर नीरज श्रीवास्तव ने सभी आगंतुको का स्वागत करते हुए मुख्य अतिथि प्रोफेसर द्विवेदी के कई गुणों को बताया।
प्रोफेसर डोमेनिक राजकुमार ने मुख्य अतिथि का परिचय कराया और डॉ0 आशुतोष ने बाटनी स्टडी सर्किल की वार्षिक रिपोर्ट को पढ़ा। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर राजकुमार, प्रोफेसर निधि लाल एवं डॉ0 संदीप चौधरी ने किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य द्वारा ईश्वर प्रार्थना से किया गया। बाटनी के विद्यार्थियांे द्वारा कालेज गीत एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। प्रोफेसर नीरज श्रीवास्तव द्वारा प्रस्तुत गीत की मुख्य अतिथि सहित सभी लोगों द्वारा सराहना किया गया। बी0एस.सी0 बाटनी की छात्राओं द्वारा ‘‘नारी सशक्तिकरण’’ पर प्रस्तुत नृत्य आकर्षण का केन्द्र था। कार्यक्रम का संचालन दिशा सिंह और आयुष राव द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य प्रोफेसर सी0ओ0 सैमुअल द्वारा किया गया।