December 22, 2024
St. Joseph's School Siswa में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच हुआ विदाई समारोह का आयोजन

Farewell ceremony organized amidst cultural programs at St. Joseph’s School

सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय नगर के रायपुर स्थित सेंट जोसेफ्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा 12 के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के चेयरमैन ओ ०ए० जोसफ, प्रबंधक बिन्सी जोसेफ, प्रधानानाचार्य बैजू चेरियन, शिवेंद्र सिंह, अंग्रेजी प्रवक्ता फणीन्द्र कुमार मिश्र, ग्राउंड फ्लोर इंचार्ज प्रेम सागर चैबे, मिडिल फ्लोर इंचार्ज मुन्ना पांडेय, टीचर सेक्रेटरी धनंजय मिश्र, सिनसी पीटर, ए बी सर व कक्षा 12 के सभी विद्यार्थियों ने दीप प्रज्वलित कर किया।

St. Joseph's School Siswa में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच हुआ विदाई समारोह का आयोजन
St. Joseph’s School

इस अवसर चेयरमैन जोसेफ ने कहा कि आज खुशी और दुख दोनों का दिन है। जहां एक ओर स्कूल को छोड़ने का दुख है तो वहीं दूसरी ओर संसार में नया कदम बढ़ाने की पुरजोर कोशिश की खुशी भी है।
उज्जवल जीवन में बेहतर और प्रभावशाली पदों को प्राप्त करने के लिए अपनों से दूर रहकर कैरियर बनाना ही जीवन का उद्देश्य है। हम बचपन से जिस संस्थान के साथ जुड़े हैं और बड़े हुए हैं, जब उनके साथ का आखिरी दिन आता है तो सभी की आंखें नम होना जायज है, पर विदाई समारोह का दिन हम जीवन में कभी नहीं भूल पाते हैं।

St. Joseph's School Siswa में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच हुआ विदाई समारोह का आयोजन
St. Joseph’s School

इस अवसर पर फणीन्द्र कुमार मिश्र ने कहा कि विद्यार्थियों को रचनात्मक व सृजनात्मक सोच के साथ आगे बढ़ते रहना चाहिए, क्योंकि देश व समाज को विकास के पथ पर आगे ले जाने की जिम्मेदारी इन विद्यार्थियों के कंधो पर ही होती है। गमगीन माहौल को खुशनुमा करने के लिए जूनियर विद्यार्थियों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए गए जिसने सबका मन मोह लिया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य बैजू चेरियन ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि यह आयोजन खुशी और उदासी, उच्च और निम्न दोनों तरह की विभिन्न भावनाओं का एक सम्मेलन होता है जिसे आत्मसात करना जरूरी है। सभी विद्यार्थियों ने अपने सपने को पूरा करने के लिए कुछ प्रेरणादायक सबको के साथ संकल्प लिया।कार्यक्रम का संचालन सृजन मिश्र,आराध्या सिंह, सर्वेष्ठा पांडे व एविनो बैजू ने किया।

St. Joseph's School Siswa में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच हुआ विदाई समारोह का आयोजन
St. Joseph’s School

कार्यक्रम के दौरान ऑफिस इंचार्ज भुनेश्वर मिश्र, राधेश्याम, प्रह्लाद प्रसाद, संजीव सर, फणींद्र मिश्र, अनिल पांडे, अवनीश मिश्र, पीयूष त्रिपाठी, पुंडरीक गुप्ता, सतीश त्रिपाठी, दीप्ति बारीक, गंगा दुबे, संतोष तिवारी, राजकुमार सिंह, प्रदीप रौनियर, स्नेहा, वीरेंद्र त्रिपाठी, भुआल गुप्ता, ललितेश गुप्ता, अशोक पांडेय, अनूप रौनियार, ओम प्रकाश वर्मा, रंजना तिवारी, पूर्णिमा शाही, रमा श्रीवास्तव, पूर्णिमा शाही, संजय गुप्ता, तमजीद अली, मनोज सर, पी के सर, वर्षा जायसवाल, रचना जायसवाल, नितेश श्रीवास्तव व बेचई प्रसाद सहित विद्यालय के सभी समस्त शिक्षक, शिक्षिकाये ,परिचायकगण व विद्यार्थीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!