January 19, 2025
Sterling Public Senior Secondary School: स्टर्लिंग पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में तीन दिवसीय वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ समापन, परचम लहराने वाले बाल प्रतिभाओं को मेडल व शर्टिफिकेट देकर किया गया पुरस्कृत

सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय नगर स्थित स्टर्लिंग पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चल रहे तीन दिवसीय वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का आज समापन मुख्य अतिथि एस0डी0एम0 निचलौल सत्य प्रकाश मिश्र ने किया। विद्यालय के प्रबन्धक एन0वी0 पाल तथा प्रधानाचार्य पी0 के0 स्वेन ने मुख्य अतिथि को शाल एंव स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया।

The three-day annual sports competition concluded at Sterling Public Senior Secondary School, the child talents who hoisted the rewarded with medals and certificates.

इस प्रतियोगिता में स्कालर हाउस ने सबसे ज्यादा मेडल जीत कर प्रथम, सेंट हाउस द्वितीय व सेवियर हाउस तृतीय स्थान पर रहा जिसे एस0डी0एम0 निचलौल ने शील्ड तथा अलग-अलग खेलों में मेघा का परचम लहराने वाले बाल प्रतिभाओं को मेडल व शर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया। 400 मीटर दौड़ मेँ सीनियर बालक वर्ग के शत्रुधन प्रथम, शिवानंद द्वितीय एंव आशीष तृतीय, लम्बी कूद मेँ अनूप प्रथम,अहमद रजा द्वितीय एंव आदित्य तृतीय, शार्ट पुट मेँ अभिषेक प्रथम,राजवीर द्वितीय एंव अहमद रजा तृतीय, ऊँची कूद मेँ अहमद रजा प्रथम,आशीष द्वितीय, अनूप तृतीय, तथा 400 मीटर दौड़ मेँ बालिका वर्ग की प्रत्युशा प्रथम,यामिनी द्वितीय एंव मनीषा तृतीय स्थान, लम्बी कूद मेँ संजना प्रथम, प्रत्युशा द्वितीय एंव अमृष तृतीय, शार्ट पुट मेँ शहनाज प्रथम, मनीषा द्वितीय, प्रत्युशा तृतीय स्थान तथा ऊँची कूद मेँ पलक प्रथम, प्रत्युशा द्वितीय तथा संजना तृतीय स्थान पर रही।

इसी प्रकार जूनियर बालक वर्ग के 100 मीटर की दौड़ मेँ अनमोल प्रथम,हिमांशु द्वितीय,विवेक तृतीय, ऊँची कूद मेँ अमित प्रथम,युवराज द्वितीय,अदनान तृतीय, शार्ट पुट मेँ कृष्णा प्रथम, निखिल द्वितीय,आर्यन तृतीय, डिस्कस थ्रो मेँ, निखिल प्रथम,नवीन द्वितीय,अंकित तृतीय तथा बालिका वर्ग के 100 मीटर की दौड़ मेँ सृस्टि प्रथम,शैल पूरी द्वितीय एंव यामिनी तृतीय, ऊँची कूद मेँ आस्था प्रथम, आफ़शीन द्वितीय तथा शैल पूरी तृतीय, शार्ट पुट मेँ शिद्धि प्रथम, शैल पूरी द्वितीय तथा अंशिका तृतीय, डिस्कस थ्रो मेँ शिद्धि प्रथम ,गुनाज द्वितीय तथा अंशिका तृतीय स्थान प्राप्त की।

प्रबन्धक एन0वी0 पाल ने बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सराहना की। कार्यक्रम मेँ तराई विकास समिति की अध्यक्ष उपमा सिंह, प्रधानाचार्य पी0 के0 स्वेन ,संरक्षक शकुंतला पाल, निदेशक चन्द्रशेखर पाल,कोच दिनेश चौधरी, संजय सिंह, एकता मिश्रा, रवीद्र सिंह, शिवकुमार, अफजल खान, भारती,भुवनेश्वरी, स्वाती,सत्या उपाध्याय,शिल्पा,सुनील दत्त, अमित, उमेश यादव, भूपेंद्र सिंह, विनोद सिंह,वीरेंद्र प्रजापति आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!