December 22, 2024
स्वच्छ तीर्थ अभियान-सिसवा में महासफाई अभियान का हुआ शुभारंभ, अध्यक्षा शकुंतला जायसवाल, नायब तहसीलदार व ईओ ने लगाया झाडू

Swachh Teerth Abhiyan – Grand cleanliness campaign started in Siswa, President Shakuntala Jaiswal, Naib Tehsildar and EO swept

सिसवा बाजार-महराजगंज। स्वच्छ तीर्थ अभियान के तहत 14 जनवरी से 21 जनवरी तक चलने वाले महासफाई अभियान का आज श्रीरामजानकी मन्दिर से सफाई कर व श्रीरामजानकी मंदिर में किर्तन का शुभारंभ किया गया।

स्वच्छ तीर्थ अभियान-सिसवा में महासफाई अभियान का हुआ शुभारंभ, अध्यक्षा शकुंतला जायसवाल, नायब तहसीलदार व ईओ ने लगाया झाडू

स्वच्छ तीर्थ अभियान महासफाई अभियान 14 से 21 जनवरी के तहत आज श्रीरामजानकी मन्दिर से अध्यक्षा शकुंतला जायसवाल, नायब तहसीलदार नवीन निश्छल त्रिपाठी व अधिशासी अधिकारी शैलेन्द्र कुमार द्वारा झाडू लगा कर सफाई अभियान का व श्रीरामजानकी मंदिर में किर्तन का शुभारंभ किया गया।

स्वच्छ तीर्थ अभियान-सिसवा में महासफाई अभियान का हुआ शुभारंभ, अध्यक्षा शकुंतला जायसवाल, नायब तहसीलदार व ईओ ने लगाया झाडू

इस दौरान अधिशासी अधिकारी शैलेन्द्र कुमार ने कहा आज 14 जनवरी से 21 जनवरी तक क्षेत्र के समस्त मंदिरों की सफाई अभियान चलेगी और उन्हे स्वच्छ बनाया जाएगा।
इस दौरान सभासद अश्विनी रौनियार, जितेंद्र वर्मा, नगर पालिका कर्मचारी अनील कुमार व तमाम सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!