Gorakhnath Mandir Khichdi Mela 2024 – North Eastern Railway starts fair special train, devotees will get relief
गोरखपुर। मकर संक्राति को देखते हुए गोरखनाथ मंदिर में लगने वाले खिचड़ी मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूर्वाेत्तर रेलवे ने विशेष मेला स्पेशल ट्रेन शुरू कर रहा हैं। पूर्वाेत्तर रेलवे ने 05025/05026 गोरखपुर-बढ़नी-गोरखपुर अनारक्षित मेला विशेष गाड़ी शुरू कर दी गई है। इसके अलावा 05016/05015 नौतनवा-गोरखपुर-नौतनवा अनारक्षित मेला विशेष गाड़ी का संचालन भी किया जाएगा।
सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 05025 गोरखपुर-बढ़नी अनारक्षित मेला विशेष गाड़ी 13 से 21 जनवरी तक प्रतिदिन गोरखपुर से शाम 06.40 बजे रवाना होगी। नकहा जंगल से 06.57 बजे, मानीराम से 07.17 बजे, कौड़िया जंगल से 07.24 बजे, पीपीगंज से 07.50 बजे, महावनखोर हाल्ट से रात 08.00 बजे, रामचौरा से 08.25 बजे, कैंपियरगंज से 10.14 बजे रवाना होगी।
वापसी यात्रा में 05026 बढ़नी-गोरखपुर अनारक्षित मेला विशेष गाड़ी 14 से 22 जनवरी तक प्रतिदिन बढ़नी से 05.15 बजे प्रस्थान कर 09.50 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
गोरखपुर से दोपहर और नौतनवा से रात में चलेगी स्पेशल ट्रेन
05016 नौतनवा-गोरखपुर अनारक्षित मेला विशेष गाड़ी नौतनवा से रात में 20 बजे प्रस्थान कर बरवाकलां हाल्ट से 20.09 बजे, नईकोट, भागीरथपुर,, लक्ष्मीपुर, झामट, पुरंदरपुर, लोक विद्यापीठ नगर, आनंदनगर, लोहरपुरवा, कैंपियरगंज से 21.27 बजे, रामचौरा, महावनखोर हाल्ट, रावतगंज, पीपीगंज, कौड़िया जंगल, मानीराम से 22.08 बजे तथा नकहा जंगल से 22.44 बजे छूटकर गोरखपुर 23.20 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 05015 गोरखपुर-नौतनवा अनारक्षित मेला स्पेशल गाड़ी 14 से 21 जनवरी तक गोरखपुर से 02.30 बजे प्रस्थान कर नौतनवा 05.15 बजे पहुंचेगी।