
कोटवां-कुशीनगर। देवतहां बाली स्थित स्व०त्रियुगीनारायण दामोदर नाथ पब्लिक इण्टर कॉलेज में स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत स्वच्छता अभियान चलाया गया, अभियान के तहत स्कूलों में स्कूली प्रधानाचार्य सहित बच्चों, शिक्षको ने स्कूल के साथ-साथ कई गांवों जैसे-देवतहा,नौका टोला, बकरुआ टोला, शहबजवा आदि गांवों में जाकर सफाई की और अभियान को सार्थक बनाया।
इस दौरान विद्यालय के प्रबंध निदेशक रविन्द्र कुमार त्रिपाठी ने ग्रामीण परिवेश में रहने वाले लोगों को स्वच्छता के प्रति संदेश दिया।
इसी क्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य राघवेंद्र पाठक ने बताया कि स्वच्छ रहने से तमाम रोगों से सुरक्षा होती है। बैक्टीरिया ,विषाणु जनित रोग नहीं पनप पाते हैं ।इस अभियान में 6वीं से 12वीं तक के छात्र/छात्राएं एवं शिक्षक/शिक्षिकाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के अंतिम कड़ी में विद्यालय द्वारा एक गोष्ठी का आयोजन करके छात्र/छात्राओं को सफाई के प्रति जागरूक भी किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक रविन्द्र कुमार त्रिपाठी, प्रधानचार्य राघवेंद्र पाठक, उप०प्रधानाचार्य महंथी, कला विभागाध्यक्ष प्रवीण कुमार पांडेय, विज्ञान विभागाध्यक्ष आनंद गुप्ता, हेडमास्टर महेंद्र प्रजापति, शिक्षक गोपाल सिंह, घनश्याम चौबे, अनिकेत पांडेय, इंद्रजीत प्रजापति, कपिल चौहान, मोहन गोंड़, शिक्षिका गुंजा, सिद्धि, सत्यभामा, प्रियंका, सोनिका, बबिता,रेखा,निर्मला, माधुरी, वंदना, प्रतिभा के साथ छात्रा अनुष्का, जान्हवी,सारिका, मेनका, बेबी, नेहा, ज्योति, अर्चना, साधना,प्रिया,अंजू, अनुराधा,रेनू, राधिका, क्षमता, निशा, शबनम, राधा, रोशनी, शिमला, कैसर, सादिया, काजल, प्रिया, पुष्पांजलि, निशा,खुशी,नीतू, जया एवं छात्रनीलेश, चंद्रप्रकाश, आशीष,अभिषेक,अमितेश,मोनू,विश्वेश,इंद्रेश, राहुल, शिव,आनंद,नीतीश, अभय,कृष्णनंदन आदि उपस्थित रहे।