December 24, 2024
SKSD सीनियर सेकेंडरी स्कूल में ताइक्वांडो कलर बेल्ट प्रमोसन कार्यक्रम का हुआ आयोजन, 65 ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग

सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय नगर के भुजौली स्तिथ SKSD सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज ताइक्वांडो कलर बेल्ट प्रमोसन कार्यक्रम का आयोजित किया गया, परीक्षक के रूप में महाराजगंज डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव अभिषेक कुमार विश्वकर्मा उपस्तिथ रहें
जिसमे 65 ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।

Taekwondo Color Belt Pramosan program organized at SKSD Senior Secondary School, 65 Taekwondo players participated

प्रशिक्षक, राहुल राय ,उत्सव शर्मा , साहेब सिंह सेठी ,प्रिया साहनी,शिव कुमार प्रजापति,श्याम चौधरी, आरती रावत । एस०के०एस०डी०सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मैनेजर श्री प्रशांत सिंह भी उपस्थित रहे ।

कलर बेल्ट में प्रमोसन पाए खिलाड़ी
व्हाइट टू येलो- प्राची मौर्य, अनामिका चौरसिया, इंद्रानी घोष, मायरा शर्मा, पूर्वी अग्रवाल, अतुल पटेल,अनूप चौधरी, आकर्षित यादव, अभिराज यादव, उत्कर्ष त्रिपाठी, अमित कुमार, अंजली राज, सानवी जायसवाल, उत्कर्ष भालोतिया, अनन्गया अग्रवाल, पार्थवी अग्रवाल, देवांश जायसवाल।
येलो टू ग्रीन-आस्था जयसवाल, गौरी जायसवाल, अनुष्का पॉल, तेजसव पटेल, अक्षिता केडिया ।
ग्रीन टू ग्रीन वन- सिद्धांत विश्वकर्मा, जागृति सिंह, आकृति जायसवाल, अनन्या यादव, तृप्ति जायसवाल, अंकिता, शुभम यादव, तनिष्का पटेल, सृजन शुक्ला, सृष्टि शुक्ला, प्रिंस जायसवाल, मोहम्मद हयात, स्वास्तिक अग्रवाल, सत्यम मौर्य।

ग्रीन वन टू ब्लू- नेहा मौर्य, रिया जायसवाल, हर्षिता चौधरी, अनुष्का केसरी, अक्षरा जायसवाल, वैभव जायसवाल, सात्विक मद्धेशिया, आयुष कनौजिया, अभय यादव, आयुष यादव, प्रियांशु सिंह, आदित्य केसरी ।
ब्लू टू ब्लू वन-सांची अगरवाल, भविष्य जायसवाल, मनस्वी जयसवाल, दीपांश सोनी, आदित्य केसरी, बलराम, तेजस अग्रवाल, सचिन यादव, अविनाश गिरी, सानवी पाठक, शिवेश अग्रवाल, इशानी पाठक, आयुष केसरी, पंशुल सोनी।
ब्लू टू रेड – आरिफ सिद्दीकी, दिव्यांशीका गुप्ता व रेड टू रेड वन साहिल अंसारी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!