December 22, 2024
ब्यूटी पार्लर गई दुल्हन फरार, दूल्हा घोड़ी पर चढ़कर दरवाजे पर करता रहा इंतजार

लखनऊ। शादी के सीजन शुरू होने पर दुल्हन के फरार होने की घटनाएं सामने आती रहती हैं, फिर एक बार ऐसा ही मामला सामने आया, जहाँ दूल्हा बैंड बाजे के साथ घोड़ी पर चढ़कर दुल्हन के दरवाजे पर तो पहुंच गया लेकिन पता चला ब्यूटी पार्लर गयी दुल्हन वहीं से अपने प्रेमी के साथ फरार होने की चर्चाएं हैं।

अमरोहा की डिडौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले एक परिवार ने अपनी बेटी का रिश्ता नौगांवा सादात थाना क्षेत्र निवासी एक युवक के साथ तय किया था, तय कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को गांव में बारात आनी थी, सभी रिश्तेदार व मेहमान मौजूद थे इसी बीच दोपहर दुल्हन अपने एक रिश्तेदार युवती के साथ सजने सवरने के लिए ब्यूटी पार्लर गई, इधर दूल्हा बैंड बाजे के साथ घोड़ी पर सवार होकर बारात लेकर दुल्हन के दरवाजे पर आ गया, बारात पंडाल में काफी समय तक बैठी रही लेकिन दुल्हन पक्ष की ओर से ना तो बारातियो का स्वागत किया गया और ना ही शादी से जुड़ी कोई रस्मो की शुरुआत की गई, ऐसे में दूल्हे के पिता ने दुल्हन के पिता से जय माल में हो रही देरी की वजह जानी तो पता चला दुल्हन तैयार होने के लिए ब्यूटी पार्लर गई हुई है इसके बाद जिस रिश्तेदार युवती के साथ दुल्हन ब्यूटी पार्लर गई वह खामोशी से अकेली ही घर लौट आई।

इधर शाम तक बारात दुल्हन के इंतजार में बैठी रही, ब्यूटी पार्लर से संपर्क किया गया तो पता चला दुल्हन वहां पहुंची ही नहीं, दुल्हन के फरार होने का पता चलने ही दूल्हे का होश उड़ गया और बिना दुल्हन के ही बरात वापस लौट गई।
इस मामले में दूल्हे के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है, चर्चाओं के अनुसार दुल्हन का किसी दूसरे युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था, परिजनों ने उसकी मर्जी के खिलाफ शादी तय की थी जिससे ब्यूटी पार्लर जाने के बहाने वह प्रेमी संग भाग गई, फिलहाल इस मामले में पुलिस ने अब तक कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!