लार-देवरिया। शादी होती है तो उस परिवार में खुशियां आती है लेकिन कभी कभी यह सुनने को मिलता रहता है कि शादी के बाद दुल्हन कुछ ऐसा कर जाती है जो परिवार के लिये मुश्किल ही नही खड़ा कर देता है बल्कि इज्जत भी तार तार हो जाती है, कुछ ऐसा ही मामला यहाँ सामने आया है और पति बेचारा अब ससुराल से लेकर थाने तक का चक्कर लगा रहा है।
लार नगर पंचायत के कोइरी टोला निवासी कुदरत अली का आरोप है कि 9 नवम्बर को उसकी शादी बरहज थानाक्षेत्र के एक गांव में हुई, सब ठीक चल रहा था कि 20 नवम्बर को उसे किसी काम की वजह से वाराणसी जाना था ऐसे में पत्नी ने पूछा कब वापस घर लौटना है, तो पति ने बताया रात तक वापस आ जाएंगे, और जब पति रात में आपस लौटा तो पत्नी गायब थी।
कुदरत अली के अनुसार परिजनों को जगाया तो नई नवेली दुल्हन के घर से गायब होने पर सब परेशान हो उठे, वही घर से लगभग 2.5 लाख के जेवर और साठ हजार रुपये नगदी गायब है और पत्नी भी गायब है।
पत्नी के गायब होने के बाद पति के साथ पूरा परिवार परेशान है और पति ने ससुराल तक पता किया लेकिन पत्नी का पता नहीं चल पाया, ऐसे में पति ने अपने पत्नी के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
वहीं थानाध्यक्ष लार कपिल देव चौधरी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है, उम्मीद है बहुत जल्द गायब महिला का पता लगा लिया जाएगा।