बांदा (विनोद मिश्रा) । दहला बाहर की खुशी की किलकारी मारते ही पुलिस नें सात जुवारियों को अंदर कर दिया। दरअसल आरटीओ कार्यालय के निकट झोपड़ी में दलाल जुये की फड़ सजाए बैठे थे। पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद छापेमारी कर दी। मौके से सात जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
कोतवाली के दारोगा रोशन लाल टीम के साथ गश्त पर थे। कालूकुआं चौराहे के पास रात करीब सवा आठ बजे मुखबिर ने सूचना दी कि आरटीओ कार्यालय के सामने छप्पर में जुआ की फड़ सजी है। दीवार की आड़ में हम लोग पहुंचे, तभी एक जुआरी जोर से चिल्लाया, दहला बाहर आ गया, मैं जीत गया, तभी छापेमारी कर जुआ खेलते सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
बताया जाता है कि सभी दलाल हैं और आरटीओ कार्यालय के बाहर ही जुआ व शराब को लेकर अड्डा जमाते हैं। कोतवाल अनूप दुबे ने बताया कि फड़ से खाईंपार निवासी मंगल कुशवाहा, अतर्रा चुंगी निवासी श्यामबाबू गुप्ता, अनुराग मिश्रा, गायत्री नगर निवासी रज्जू गुप्ता, तिंदवारी रोड कालूकुआं निवासी अरविंद, फूटाकुआं पल्हरी निवासी अरविंद वर्मा और बिजली खेड़ा निवासी सनोज श्रीवास को गिरफ्तार किया गया।
मौके से नकदी व ताश की गड्डी बरामद हुई। सभी के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है।