बुलंदशहर। परिवार शादी की खुशियों में था लेकिन थोड़ी गलती से यह खुशियां मातम में बदल गयी, बरात में जा रही एक ईको कार छह लोग नहर में डूब गए, जिसके बाद तीन के शव मिल गए हैं वही तीन की तलाश जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार ककोड़ इलाके के शेरपुर गांव निवासी रोबिन की रविवार को अलीगढ़ के पिसावा में शादी थी, इसी शादी में शामिल होने के लिए रोबिन का 22 वर्षीय भतीजा मनीष (22) पुत्र देवीराम अपने परिवार के साथ ईको कार में जा रहा था, कार में उसके साथ उसकी 24 वर्षीय बहन कांता, 20 वर्षीय अंजलि, 18 वर्षीय बुआ का लड़का प्रशांत, 17 वर्षीय भांजी और 42 वर्षीय कैलाश सवार थे।
बारात जा रही ईको कार जैसे ही कपना गांव स्थित नहर के पुल पर पहुंची तो जर्जर पुल से कार बेकाबू होकर नहर में गिर गई, घटना को देख वहां से गुजर रहे लोगों ने आसपास के लोगों को सूचना दी और नहर से कार सवार लोगों को निकालने के प्रयास में लोग जुट गए और पुलिस को सूचना दी गई।
इस हादसे में कार सवार छह लोग डूब गए, स्थानीय गोताखोर की मदद से रात को तीन लोगों के शव निकाले गए, इसके अलावा तीन की तलाश की जा रही है।