January 22, 2025
प्रेम लाल सिंघानिया इण्टर कालेज में भारत स्कॉउट्स और गाइड्स के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय नगर स्थित प्रेम लाल सिंघानिया इण्टर कालेज में भारत स्कॉउट्स और गाइड्स उत्तर प्रदेश जिला संस्था महराजगंज द्वारा आयोजित तीन दिवसीय प्रथम व द्वितीय सोपान प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ।

प्रेम लाल सिंघानिया इण्टर कालेज में भारत स्कॉउट्स और गाइड्स के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

शिविर के तीसरे दिन नियम, प्रतीज्ञा, टोली, हाईकिंग, कैम्पिंग तंबू निर्माण, स्काउटिंग इतिहास, झण्डे , इत्यादि की विस्तृत जानकारी एएलटी उमेश गुप्ता, शशांक गुप्ता द्वारा दिया गया। वही बच्चों द्वारा टेंट बनाया गया, और कुकिंग भी किया गया जिसका निरीक्षण प्रेम लाल सिंघानिया इण्टर कालेज की प्रधानाचार्या शशिकला सिंह, अभिषेक श्रीवास्तव व ओंकार कसेरा द्वारा किया गया।

प्रेम लाल सिंघानिया इण्टर कालेज में भारत स्कॉउट्स और गाइड्स के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

कार्यक्रम के समापन अवसर पर नगर पालिका सिसवा अध्यक्ष शकुंतला जायसवाल व अवधेश चौबे ने माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि किया, वही जिला संस्था द्वारा बिश्व की सबसे बड़ी वर्दी धारी संस्था स्काउट गाइड का स्कार्फ पहनाते हुए पुष्पगुच्छ से सम्मानित किया गया , वही गाइड द्वारा सरस्वती व गणेश बंदना के साथ शिव तांडव व देश भक्ति नाट्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते अध्यक्षा शकुंतला जायसवाल ने कहा स्काउटिंग बच्चों को मर्यादित रहने को सिखाता है जिससे बच्चे अनुशाषित होते है। वही अवधेश चौबे ने कहा कि स्काउटिंग एक ऐसी कला है जिंसमे बच्चों के जीवन मे ऊर्जा पैदा करते हुए उन्हें कर्तब्य मार्ग पर अनुशाषित चलने को सिखाता है ।
प्रधानाचार्या शशिकला सिंह ने सभी अतिथियो का आभार जताते हुए कहा जिला संस्था द्वारा तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में बच्चों ने बहुत कुछ सीखा है यह ऐसी संस्था है जिंसमे बच्चे निस्वार्थ भाव से देश व समाज मे अपनी अहम भूमिका निभाते है।

कार्यक्रम का संचालन उमेश गुप्ता ने किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य शशिकला सिंह, ट्रेनर रोहन यादव, अभिषेक श्रीवास्तव संतोष कुशवाह, रोशनी केसरी, पूनम मल्ल, शुभ्रा सिंह जायसवाल, सुमन सिंह, अहिल्या तिवारी, शकुंतला तिवारी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!