सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा नगर के ईस्टेट चौराहे के पास बीती रात चोरों ने एक गुमटी का ताला तोड़ कर दस हजार रूपये नगदी सहित अन्य सामान उड़ा ले गये, पीड़ित ने इस घटना की लिखित सूचना सिसवा पुलिस को दी है।
मिली जानकारी के अनुसार सिसवा नगर के वार्ड नम्बर 25 मीराबाई नगर ईस्टेट चौराहे के पास बीती रात चोरों ने एक गुमटी का ताला तोड़ दिया, दुकानदार गफफार ने इस घटना की लिखित सूचना सिसवा पुलिस को दी है, उन्होनें ने बताया कि चोरों ने गुमटी का ताला तोड़ कर उसमें रख्े दस हजार रूपये नगदी सहित हजारों रूपये मुल्य के अन्य सामान भी चोरी कर लिए।