Three students of RPIC school selected in ISRO project
सिसवा बाजार-महराजगंज। अक्टूबर से प्रारम्भ होने वाले इसरो द्वारा आयोजित विज्ञान प्रोजेक्ट मे सिसवा बाजार मे स्थित RPIC स्कूल के तीन विद्यार्थियों का चयन हुआ है। चयनित विद्यार्थियों का नाम ख्वाइश गुप्ता, अंकिता ओझा तथा राजेश्वरी शुक्ला है । तीनों विद्यार्थी सिसवा बाजार के ही रहने वाले है ।
इस चयन प्रणाली हेतु इनका नाम भारतीय सुदूर संवेदन संस्थान (IIRS) के माध्यम से भेजा गया था । यह प्रोजेक्ट कुल 2 माह का होगा । इसके अंतर्गत प्रशिक्षण प्रक्रिया बैंगलोर मे होगी । चयन प्रक्रिया कई चरणों मे संपन्न हुई जिसके अंतर्गत बायोडाटा प्रोफाइल, टेस्ट तथा कई प्रकार से इंटरव्यू प्रक्रिया का हिस्सा था ।
विद्यालय संचालक डॉ पंकज तिवारी ने बताया कि इसरो जैसे इंस्टिट्यूट से प्रशिक्षण प्राप्त करने से विद्यार्थियों को बहुत कुछ सीखने का मौका मिलेगा तथा वह विद्यार्थी इस क्षेत्र मे अपना कैरियर भी बना पाएंगे । विद्यालय द्वारा स्पेस विक कार्यक्रम को भी चलाया जा रहा है । विद्यालय को स्पेस विक प्रोग्राम के अंतर्गत मान्यता भी मिली हुई है । इसके अंतर्गत विद्यार्थियों को स्पेस साइंस के बारे मे सीखने को मिलता है । इसके अंतर्गत कई प्रकार के सर्टिफिकेशन प्रोग्राम भी होते है , जिससे विद्यार्थियों को बहुत अधिक लाभ मिलता है ।