लखनऊ। बरेली में एक अस्पताल में जीभ के ऑपरेशन कराने आए बच्चे का डाक्टर ने खतना कर दिया, इस घटना की जानकारी मिलते ही पूरे मामले की जांच शुरू हो गई है, वहीं घटना पर गंभीर रुख अपनाते हुए अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के साथ अस्पताल कर रजिस्ट्रेशन निरस्त करते हुए उसे सील किया जाएगा।
इस मामले में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने ट्वीट कर कहा जनपद बरेली में एम खान अस्पताल में बच्चे की जीभ के ऑपरेशन की जगह खतना किए जाने से संबंधित प्रकरण को गंभीरता से संज्ञान लेते हुए मेरे द्वारा एसीएमओ के साथ स्वास्थ्य विभाग की एक टीम भेजकर संबंधित प्रकरण की जांच कराने एवं शिकायत सही पाए जाने पर अस्पताल प्रबंधन एवं दोषी चिकित्सक के विरुद्ध ण्फआईआर दर्ज कराने तथा उक्त अस्पताल का तत्काल प्रभाव से रजिस्ट्रेशन निरस्त करने तथा कार्रवाई की पूरी रिपोर्ट 24 घंटे के अंदर उपलब्ध कराए जाने के आदेश दिए गए हैं, उक्त चिकित्सालय को जांच के रिपोर्ट के आधार पर सील भी किया जाएगा।