औरैया। औरैया जिले के सदर क्षेत्र में आज शनिवार की सुबह दिबियापुर रोड बाईपास के नरोत्तमपुर मोड़ के पास एक ट्राला की चपेट में आ जाने से साइकिल सवार संविदा विद्युत कर्मी की दर्दनाक मौत हो गई, घटना के बाद चालक ट्राला छोड़कर कोतवाली पहुंच गया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि औरैया शहर की मोहल्ला बनारसी दास निवासी विनोद कुमार कचहरी कोर्ट फीडर पर संविदा विद्युत कर्मी के रूप में तैनात था, आज सुबह विनोद साइकिल से दूध लेने दिबियापुर रोड बाईपास पर गया था जहां से दूध लेकर विद्युत कर्मी सुबह करीब 6 बजे अपने घर वापस आ रहा था, वह बाईपास तक पहुंचा ही था कि तभी तेज रफ्तार अनियंत्रित की चपेट में आ गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई।