गोंडा। देहात कोतवाली इलाके में आज मंगलवार को भीषण गर्मी से निजात पाने के लिए टेढ़ी नदी में नहाने गये दो युवकों की नदी में डूबने से मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भदुआ तरहर गांव निवासी 18 वर्षीय अमित और 17 वर्षीय अभय भीषण गर्मी से निजात पाने के लिए टेढ़ी नदी में नहा रहे थे कि अचानक पैर फिसल जाने से दोनों गहरे पानी में डूबने लगे, हो हल्ला सुनकर आसपास के लोगों ने दोनों को बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।