UP Police Constable Re Exam Date 2024: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पुलिस कॉन्स्टेबल पदों पर 60 हजार भर्तियां निकाली गई, जिसके लिए 48 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था और 43 लाख उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था। परीक्षा 17 और 18 फरवरी को दो पालियों में आयोजित हुई थी। लेकिन पेपर लीक होने की वजह से योगी सरकार ने यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा रद्द कर दी है।
परीक्षा रद्द होने के बाद आवेदन करने वाले लाखों युवाओं के सामने बस एक ही सवाल है कि आखिर यूपी पुलिस कांस्टेबल री-एग्जाम 2024 (UP Police Constable New Exam Date) कब होगा।
बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) द्वारा कांस्टेबल री-एग्जाम की डेट बहुत जल्द ही जारी की जा सकती है। उम्मीदवार भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर एग्जाम की नई डेट चेक कर सकेंगे।
UP Police Constable Re Exam Date; Know when will UP Police Constable Recruitment Re-Exam be held?
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परीक्षा निरस्त करते हुए कहा था कि आने वाले 6 महीनों में एग्जाम फिर कंडक्ट किया जाएगा। उन्होंने कहा कि युवाओं की मेहनत और परीक्षा की शुचिता से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यूपी पुलिस कांस्टेबल री-एग्जाम अगस्त या उससे पहले होने की संभावनाएं है। हालांकि, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने फिलहाल परीक्षा की सटीक तारीख का ऐलान नहीं किया है।
जो उम्मीदवार यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा में शामिल हुए वह बिना किसी अतिरिक्त शुल्क दिए फिर से आयोजित होने वाली परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।