UPPCS Result: Anand Rajput selected in UPPCS, paid tribute to his father by becoming an officer
बांदा (विनोद मिश्रा)। UPPCS के घोषित परिणाम Result में जिले के प्रतिभाशील आनंद राजपूत ने घोषित परिणाम में डिप्टी जेलर बनकर पिता को श्रद्धांजलि दी। इंटरव्यू के एक दिन पहले पिता का स्वर्गवास हो गया था।
शहर के अतर्रा चुंगी निवासी शिक्षक रहे स्वर्गीय नंद कुमार सिंह और मां माया देवी अनुदेशक के पुत्र आनंद राजपूत की प्रारम्भिक शिक्षा शिशु मंदिर शास्त्री नगर और कक्षा 6 से 12 हुई। अपने स्कूली दिनों से मेधावी रहे आनंद ने स्नातक अतर्रा डिग्री कॉलेज से किया।
दिल्ली में रहकर प्रशासनिक सेवाओं की तैयारी की,अपनी मेहनत और लगन से आ दूसरे प्रयास में सफलता हासिल कर ली। आनंद के पिता की हार्ट अटैक से इंटरव्यू के एक दिन पहले मौत हो गई थी। 18 जनवरी को उनकी तेरहवीं थी। उनके चयन से परिवार में खुशी के आंसू नहीं रुक रहे हैं।