July 27, 2024
Vikasit Bharat Sankalp Yatra- विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सभी को लाभान्वित करने में जुटी है सरकार: शकुंतला जायसवाल

Vikasit Bharat Sankalp Yatra सिसवा बाजार-महाराजगंज। स्थानीय नगर पालिका के महाराणा प्रताप नगर भुजौली व इंदिरा नगर असमन छपरा में आज विकसित भारत संकल्प यात्रा Vikasit Bharat Sankalp Yatra कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां नगर पालिका अध्यक्षा शकुंतला जायसवाल व अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल ने केन्द्र की मोदी सरकार व प्रदेश की योगी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में उपस्थित जनता को बताया।

Vikasit Bharat Sankalp Yatra- विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सभी को लाभान्वित करने में जुटी है सरकार: शकुंतला जायसवाल

Vikasit Bharat Sankalp Yatra- Government is busy benefiting everyone through various schemes: Shakuntala Jaiswal

इस दौरान नगर पालिका अध्यक्षा शकुंतला जायसवाल व अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी समाज के प्रत्येक वर्ग को आत्मनिर्भर बनाने के लिए किस संकल्पित है, जिसके तहत विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सभी को लाभान्वित करने के प्रयास में केंद्र व प्रदेश सरकार जुटी हुई है।

Vikasit Bharat Sankalp Yatra- विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सभी को लाभान्वित करने में जुटी है सरकार: शकुंतला जायसवाल

उन्होंने कहा केंद्र की मोदी सरकार प्रदेश की योगी सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से समाज में प्रत्येक वर्ग के लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए कटिबंध है, समाज के तमाम गरीब एवं मध्य परिवार के लोग इसका लाभ प्राप्त कर रहे हैं, इन सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित लोगों तक लाभ पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित किया जा रहा है, जिसे योजनाओं की जानकारी लाभ से वंचित लोगों को पहुंच सके।

Vikasit Bharat Sankalp Yatra- विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सभी को लाभान्वित करने में जुटी है सरकार: शकुंतला जायसवाल

इस दौरान मंच पर मौजूद वक्ताओं ने कहा कि देश के सभी गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना से आवास, मुफ्त उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन, आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रूपये तक मुफत इलाज व मुफ्त राशन देने सहित तमाम योजनाओं के तहत लाभ देने का कार्य कर रही है।
इस कार्यक्रम के दौरान सरकारी योजनाओं की जानकारी बैनर व स्टाॅल लगाकर लोगों को दी गई, वही विकसित भारत संकल्प यात्रा की वैन द्वारा सरकार की योजनाओं के विषय में वीडियो दिखाकर लोगों को जागरूक किया गया।

Vikasit Bharat Sankalp Yatra- विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सभी को लाभान्वित करने में जुटी है सरकार: शकुंतला जायसवाल

अन्नप्राशन गोदभराई
इस दौरान लाभार्थियों को प्रमाणपत्र वितरण किया गया व अन्नप्राशन गोदभराई कार्यक्रम में अध्यक्ष शकुंतला जायसवाल ने महिलाओं के पास पहुंच कर उनके बच्चों को चम्मच से खीर खिलाया, खिलौना दिया व टोकरी में फल देने के साथ ही नगदी भी दिया।
कार्यक्रम में अधिशासी अधिकारी शैलेन्द्र कुमार, सभासद प्रमोद जायसवाल, सभासद सावित्री देवी, सभासद प्रतिनिधि जितेन्द्र सिंह, सभासद प्रतिनिधि सुरज पाण्डेय, सत्यनारायण प्रसाद चैहान, सहित तमाम गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे, कार्यक्रम का संचालन शिरोमणि दुबे ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!