Weather Update सिसवा बाजार-महराजगंज। कोहरे की घनी चादर और ठण्डी हवा ने जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया है, आज मंगलवार को गलन ने लोगों को बेहाल कर दिया, सुबह कोहरा छाया हुआ है, इससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित रहा।
सभी सूर्य भगवान के दर्शन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकिन धूप नहीं निकलने की वजह से राहत नहीं मिल सकी। शहरी क्षेत्र हो या गांव हर जगह ठंड से बचने के लिए लोग अलाव की व्यवस्था करने में जुटे रहे। जगह-जगह लोग अलाव तापते नजर आए।