December 28, 2024
थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप वाराणसी के विजयी खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

सेराज अहमद कुरैशी
गोरखपुर। स्वतंत्रता दिवस पर एस एस एम कॉन्वेंट स्कूल बसंतपुर में सांस्कृतिक कार्यक्रम व जूडो कराटे का आयोजन किया गया। प्रबंधक पल्लवी जयसवाल ने झंडारोहण किया। इस अवसर पर कराटे एवं थाईबाक्सिंग के मुख्य कोच मोहम्मद इरफान उर्फ मुन्ना और उनकी टीम ने कराटे व थाईबाक्सिंग का प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर स्कूल के बच्चों विभिन्न प्रकार के ड्रेस पहनाकर शानदार देश भक्ति नृत्य किया। नन्हे मुन्ने बच्चों ने भारत माता, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डाक्टर, पुलिस, सेना के जवान, अन्ना, माइकल जैक्सन आदि के फैन्सी ड्रेस पहन कर कार्यक्रम में भाग लिया। छात्रों के द्वारा किए गए कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी अध्यापिकाओं व अध्यापकों ने पूरा सहयोग किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी ने थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप वाराणसी के विजयी खिलाड़ियों गोल्ड मेडल विजेता शरीफुल इस्लाम, अनमोल कुमार मझवार, आदित्य कुमार मझवार, व सिल्वर मेडल सूर्या सिंह, मो. फय्याज, मुबारक अली खान, चन्द्र प्रकाश तथा ब्राउन्स मेडल ओमप्रकाश कन्नौजिया, आकर्ष, अरविंद सिंह, सूर्यांश त्रिपाठी, बालिका वर्ग में गोल्ड मेडल अंजली कुमारी, विजय लक्ष्मी, किंजल पटेल, ब्यूटी कुमारी, जया सिंह, सोहानी एंव कार्यक्रम में प्रदर्शन करने वाले वरुण साहनी, कृष्णा साहनी, शिफा, नित्या गुप्ता, मोनू पटवा, किरन वर्मा, शोभिता अग्रहरि, प्रियंका सोनी, शमसिया, सिद्धि, चांदनी, आर्फा, चाहत, प्रिया, आदित्य, सरोज, आनन्या, सृष्टि, आलिया, प्रिशा, वैष्णवी, रिशिमा, वंश, अदविका, दिपेश मिश्रा, प्रिया श्रीवास्तव को सम्मान पत्र व मेडल देकर किया सम्मानित।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व पार्षद संजय श्रीवास्तव, दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश्वर धर द्विवेदी, पत्रकार रफी अहमद, पत्रकार सतीश मणि त्रिपाठी आदि ने भी बच्चों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर प्रिया श्रीवास्तव, मो.इरफान सर, दिपेश मिश्रा, किरन मैम, शोभिता मैम,आरफा मैम,प्रियंका मैम,सिद्धि मैम ,चांदनी मैम,शमसिया मैम, खुशबू मैम,चाहत मैम, सौम्या मैम, बच्चे एवं अभिभावक गण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!