December 22, 2024
युवा जनकल्याण समिति ने मनाया अम्बेडकर जी की जयंती, संविधान प्रेमी हुए सम्मानित

गोरखपुर। बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी के 133वीं जयंती पर युवा जनकल्याण समिति गोरखपुर के प्रमुख व अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय के नेतृत्व मे युवा सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अम्बेडकर चौक कलेक्ट्री चौरहा पर 14 अप्रैल दिन रविवार को भारत रत्न बाबा साहब अम्बेडकर कि प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित कर जयंती को हर्षाेल्लास के साथ मनाया।

युवा जनकल्याण समिति ने मनाया अम्बेडकर जी की जयंती, संविधान प्रेमी हुए सम्मानित

इस दौरान युवाओं ने अम्बेडकर जी को स्मरण किया तथा उनके सम्मान मे बाबा साहब अमर रहें, संविधान निर्माता अमर रहें के नारे लगाये. कार्यक्रम का संचालन राहुल मिश्रा द्वारा किया गया.जयंती कार्यक्रम मे संगठन अध्यक्ष ने उपस्थित पदाधिकारियों,सदस्यों तथा शहर के समाजसेवियों तथा बाबा साहब व संविधान प्रेमियो को बाबा साहब अन्तर्राष्ट्रीय प्रतिष्ठा सम्मान 2024 के लिए प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया।

युवा जनकल्याण समिति ने मनाया अम्बेडकर जी की जयंती, संविधान प्रेमी हुए सम्मानित

अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय ने बाबा साहब को स्मरण करते हुए कहा कि अम्बेडकर जी समाज सुधारक,अप्रतिम विधिवेत्ता,वंचितों व शोषितों के उत्थान हेतु आजीवन समर्पित,संविधान शिल्पी,भारत रत्न बाबा साहब डॉ.भीमराव अम्बेडर जी को उनके 133वीं जयंती पर कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से कोटिशः नमन करता हूँ,किसी भी समाज का उत्थान उस समाज में शिक्षा की प्रगति पर ही निर्भर करता है।

युवा जनकल्याण समिति ने मनाया अम्बेडकर जी की जयंती, संविधान प्रेमी हुए सम्मानित

इस दौरान मुख्य रुप से राहुल मिश्रा, आकिब अंसारी, रामराज प्रसाद, ज्ञान चंद्र पासवान,राहुल गुप्ता ,आशीष गुप्ता,मिन्नत गोरखपुरी, वैभव श्रीवास्तव,नवीन सोनकर, मनोज जायसवाल, शैलेश कश्यप,विनोद कुमार, दिनेश कनौजिया, राजकुमार दूबे,अजय गुप्ता, संतोष भाष्कर, अनुराग माझवाल, अमित सिंह, कृष्णा बेलदार, अविनाश कुमार, आनंद साहनी,संगीता देवी,पूजा कुमारी,सोनल प्रागी राजेश कन्नौजिया, महेंद्र गौतम, मोहम्मद अनस, शिवम मिश्रा, प्रवीण कुशवाहा,संगम चौबे, विपिन भारद्वाज आदि लोगों को सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!