गोरखपुर। पढ़ेगा भारत बढ़ेगा भारत के उद्देश्य से सामाजिक संगठन युवा जनकल्याण समिति गोरखपुर के प्रमुख व अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने बाबा गुरु गोरक्षनाथ आदर्श निशुल्क पाठशाला के होनहार बच्चों में पठन-पाठन सामग्री के रुप मे किताब और बैग का वितरण किया।
होनहरा बच्चों को सामग्री भेंट करते हुए कुलदीप पाण्डेय ने कहा कि शिक्षा आज के समय में अति आवश्यक है जिसके लिए प्रत्येक परिवार के माता-पिता को अपने बच्चों को शिक्षित करने के लिए आगे आना चाहिए.पड़ेगा भारत बढ़ेगा भारत के उद्देश्यों कि पूर्ति के लिए बच्चों को शिक्षित होना जरूरी है.समाज में अनपढ़ होने के अभिशाप को जड़ से समाप्त करने के लिए शिक्षा के प्रति जागरुकता प्रसारित करनी होगी,शिक्षा के अभाव मे जीवन अधूरा है. शिक्षा व्यक्ति के लिए अनमोल रत्न है जिसको प्राप्त करने से हमारे जीवन मे ज्ञान कि वृद्धि होती है।