सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा नगर में निकली 10वीं मोहर्रम के दिन अखाड़ों को यूवा समाज संगठन ने शिल्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया, इस कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल मुख्य अतिथि रहे।
बताते चले सिसवा नगर में युवाओं ने समाज सेवा लिए यूवा समाज संगठन बनाया है, ऐसे में सिसवा नगर में निकली 10वीं मोहर्रम की जुलूश में शामिल अखाड़ों को सम्मानित करने के लिए युवा समाज संगठन ने सम्माान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसके मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल थे, कार्यक्रम में संगठन के अध्यक्ष व पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि गिरजेश जायसवाल को माला पहना कर सम्मानित किया।
10वीं मोहर्रम के जुलूश मे शामिल मिस्कारी टोला, गजरू टोला, पोखरा टोला, नौका टोला, दक्षिण टोला, बीजापार खास, कर्बला टोला, मुहम्मदपुर, मस्जिद टोला, अमडीहा, बैजनाथपुर सहित 12 अखाड़ों को अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल ने शिल्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम में कोठीभार थानध्यक्ष सुनील कुमार राय, मुन्ना गौेंड़,युवा समाज संगठन के अध्यक्ष शिब्बू बनारसी, लड्डू मास्टर, सन्नी बाबू, तबारक अली, क्यामुदद्ीन व पदाधिकारी सहित नगर के सम्भ्रान्त लोग मौजूद रहे।