सिसवा बाजार-महराजगंज। साईबर क्राइम का जाल फैलता जा रहा है, सरकार जो भी योजना चला रही है, लूटेरे फोन कर सीधे-साधे लोगों को अपना शिकार बना रहे है, ऐसा ही मामला सिसवा मे भी सामने आया है, जहां प्रधानमंत्री आवास के पहले किस्त के भुगतान का झांसा देकर 14100/-रूपये की ठगी कर लिया गया, पीड़ित ने कोठीभार थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़ित अब्दुल वाहिद अंसारी पुत्र स्व0 इलही अंसारी, निवसाी सिसवा नगर पालिका ब्लाक रोड़ पोखरा टोला ने दिए तहरीर में लिखा है कि प्रधानमंत्री आवास के लिए आवेदन किया है, दिनांक 27-7-2023 की शाम मेरे मोबाइल पर 8423578891 नम्बर से फोन आया और कहा गया कि आवास आफिस से बोल रहा हूॅ, आप का आवास पास हो गया है और पहला किस्त भेजना है,
फाइल खर्च के लिए 36 सौ रूपये गुगल पे नम्बर8400763254 पर मांगा गया, प्रार्थी सही जानकर अपने परिचित रजाउल्लाह से 36 सौ रूपये गुगल पे नम्बर 8400763254 पर भेज दिया, इस के बाद फिर 10500/- रूपये मांगा गया कि पहला किस्त तत्काल पैसा भेजा जा रहा है, इस झांसे के आकर प्रार्थी फिर गुगल पे नम्बर 8400763254 पर 10500/-रूपया भेज दिया, इस के कुछ देर बाद फिर बीमा के नाम पर 20 हजार रूपया मांगा गया, तब पता चला कि मेरे साथ ठगी किया जा रहा है।
ठगी का यह कोई पहला मामला नही है बल्कि अक्सर ऐसे मामले आते रहते है, क्यों कि सीधे-साधे गरीब परिवार के लोग जो सरकारी योजनाओं को पाने के लिए आवेदन करते है और ठग गिरोह जब फोन कर अगले मिनट में ही पैसा भेजने के लिए फाइल खर्च के नाम पर पैसा मांगता है तो लोग उसके झांसे मे आ जाते है और बाद में उन्हे पता चलता है कि उनके साथ ठगी हो गया है, वैसे पीड़ित ने तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।