सिसवा बाजार-महाराजगंज। महराजगंज पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देश में गठित टीम क्षेत्राधिकारी निचलौल व थानाध्यक्ष कोठीभार व उनकी टीम ने उप निरीक्षक कल्पनाथ राय, उपनिरीक्षक विजय कुमार यादव व उपनिरीक्षक सुभाष भारती हमराही हेड कांस्टेबल अभिनव सिंह व कांस्टेबल चंदन द्वारा 11-04-2023 को समय करीब 17:30 बजे बेलवा घाट से कमलेश कुशवाहा पुत्र राजेंद्र कुशवाहा निवासी सेखुई काफ़ टोला, थाना हनुमानगंज जनपद कुशीनगर को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया।
बताते चलें थाना कोठीभार थाना में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 137/ 23, धारा 379 /411 भारतीय दंड वि. विरुद्ध अज्ञात चोर के विरुद्ध मामला दर्ज था, पुलिस ने बाइक के साथ गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया।