घुघली-महराजगंज। गोरखपुर से नरकटियागंज रेल खण्ड पर घुघली व खुशहालनगर रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे क्रॉसिंग पर आज दोपहर ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक़ की मौत हो गई, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार घुघली व खुशहालनगर रेलवे स्टेशन के बीच पटखौली रेलवे क्रॉसिंग पर आज शनिवार की दोपहर एक युवक रेलवे लाइन पर आ गया, उसी दौरान ट्रेन की चपेट में आने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस संबंध में थानाध्यक्ष नीरज राय ने बताया कि बगल में सड़क पर मारुति कार मिली जिसमें गाड़ी के कागजात से मृतक की शिनाख्त धर्मेंद्र उपाध्याय 45 वर्ष निवासी पटेहरवा बुजुर्ग थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर के रूप में हुई है।