कुशीनगर। नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने कुशीनगर जिले के 10 नगर पंचायतो के अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है।
तमकुहीराज से जेपी गुप्ता, फाजिलनगर से पशुपति जायसवाल, मथौली से जवाहरलाल सिंह, सेवरही से श्रीमती सोनिया जायसवाल, सुकरौली से वरुण जायसवाल, दुदही से सुरेश राय, कप्तानगंज से श्रीमती सुशीला खेतान, रामकोला से श्रीमती सुनीता देवी, छितौनी से ओमप्रकाश गुप्ता व खड्डा से श्रीमती संगीता देवी।