सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा Siswa नगर व आस-पास देहात क्षेत्रों में कल सोमवार को सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक बिजली नही मिलेगी, ऐसे में उपभोक्ता इसकी तैयारी करलें।
सुजीत चौरसिया अवर अभियंता विद्युत उपकेंद्र सिसवा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अमडीहा स्थित विद्युत उपकेन्द्र पर जर्जर हो चुके पैनल को बदलने का कार्य कल सोमवार को होने के कारण सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक विद्युत आपूर्ति ठप रहेगी।