निचलौल-महराजगंज। ठूठीबारी थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मैरी सिवान में सड़क किनारे खेत मे आज अधजला शव मिला है, शव जहां जला है उस स्थान पर पहले से सरसों के सूखे डंठल रखे हुए थे, शव इस कदर जल चुकी है कि महिला का है या पुरूष का पहचान नही हो सका, ऐसे में शव की पहचान भी नही हो सकी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति कुछ स्पष्ट हो पायेगी।