June 22, 2025
स्टर्लिंग पब्लिक स्कूल में ग्रीष्मकालीन कथक कार्यशाला का 2 जून से 8 जून तक आयोजन

सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय स्टर्लिंग पब्लिक स्कूल में बिरजू महाराज कथक संस्थान लखनऊ (संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश) एंव स्टर्लिंग पब्लिक स्कूल सिसवा बाजार के संयुक्त तत्वधान में ग्रीष्मकालीन कथक कार्यशाला का आयोजन 2 जून से 8 जून तक स्टर्लिंग पब्लिक स्कूल के प्रांगण में किया जा रहा है।

इसमें विशेष रूप से बिरजू महाराज कथक संस्थान लखनऊ की कथक नृत्य प्रशिक्षिका सुश्री तनु श्री लखनऊ से आकर इस क्षेत्र के बच्चों को कथक नृत्य के लिए प्रशिक्षित करेंगी।
स्टर्लिंग पब्लिक स्कूल के निदेशक चन्द्रशेखर पाल ने बताया कि उक्त कार्यशाला में किसी भी विद्यालय के बच्चें 7388309966, 7081189539 पर अपना पंजीकरण करा सकते है एंव भाग ले सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!