June 22, 2025
मलवरी स्कूल के 4 छात्रों का सैनिक स्कूल में चयन

सिसवा बाजार-महराजगंज। आल इंडिया स्तर पर भारत के 31 सैनिक स्कूल में दाखिले के लिए हुए प्रवेश परीक्षा के परिणाम में सिसवा स्थित मलवरी स्कूल के कक्षा 6 में दाखिले के लिए 2 एवं कक्षा 9 में 2 छात्र का चयन हुआ है।

परीक्षा एजेंसी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित आल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2024 में पूरे भारत के लगभग 4 लाख छात्र छात्राओं ने भाग लिया था, जिसमे मलवरी स्कूल सिसवा के 4 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे थे, 22 मई 2025 को जारी परीक्षा के परिणाम में कक्षा 9 के लिये मलवरी स्कूल के छात्र नजीफ सैफ पुत्र सैफ आलम, सृष्टि शुक्ला पुत्री दीनानाथ शुक्ला व कक्षा 6 के लिये शशांक सुलतानिया पुत्र अवधकिशोर सुलतानिया, जाह्नवी जायसवाल पुत्री अजय कुमार जायसवाल के चयन ने एक कीर्तिमान स्थापित किया है।
इस परिणाम से अभिवावक व अध्यापकों में खुशी की लहर है, विद्यालय की प्रबन्धक शुभ्रा सिंह जायसवाल ने बताया कि विगत वर्ष 2024 में भी 9 छात्र सैनिक स्कूल, 2 छात्र नवोदय विद्यालय में एक छात्र, ( 2025 ) यूपी सैनिक स्कूल में चयनित हो कर विद्यालय परिवार को गौरवान्वित किये थे।

इस अवसर पर संगीत नाटक अकादमी के सदस्य भजन गायक व मलवरी स्कूल के संरक्षक अमित अंजन ने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!