September 8, 2024
सेक्रेटरी से होगी 11 लाख की रिकवरी, होंगे निलंबित, दर्ज होगी FIR

बस्ती। डीएम प्रियंका निरंजन ने मासिक समीक्षा बैठक में पाया कि रुधौली ब्लॉक के चंद्रभानपुर, पिपरपाती, बांसखोर कला, पचारी कला, कुडिय़ा बाजार, बारीजोत गांव में स्टीमेट से अधिक धन निकाल ली गयी है। डीएम ने इस स्थिति पर असंतोष व्यक्त किया।

उन्होंने कहाकि बारीजोत में ग्राम पंचायत सेक्रेटरी से 11 लाख की रिकवरी हो और उसे तत्काल निलंबित किया जाये। कुडिय़ा बाजार में भी तीन लाख के गबन की शिकायत पायी गयी। इस मामले में सचिव के विरुद्ध एफआईआर करने व धन की रिकवरी का आदेश दिया है। सामुदायिक शौचालय,पंचायत भवन, बाउंड्रीवाल और अन्य निर्माण कार्यों में विक्रमजोत व रुधौली ब्लॉक में सर्वाधिक खराब स्थिति पायी गयी। डीएम ने इन ब्लॉकों के नोडल अधिकारियों को विशेष ध्यान देने कहा है। विक्रमजोत में फरेंदा, सुकरौली पांडेय, बस्थनवा सहित पांच गांव के पंचायत सचिव ने स्टीमेट से अधिक धन आहरित पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!