July 27, 2024
पतंजलि योगपीठ द्वारा वी पार्क में मनाया गया 9वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस

गोरखपुर। पतंजलि योगपीठ के तत्वावधान में गोरखपुर शहर के राजकीय उद्यान वी पार्क मोहद्दीपुर में 9 वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एक वृहद योग शिविर का आयोजन प्रातः 5 बजे से 7 बजे तक किया गया. इस दौरान शहर के हजारों संख्या में लोगों ने योग कार्यक्रम में भाग लिया तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोगों ने योग कार्यक्रम में उपस्थित होकर अन्तर्राष्ट्रीय पटल पर योग को प्रसारित करने में सहभागिता दिखाई।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया तत्पश्चात सर्वप्रथम प्रणायाम व योगासन का शुभारम्भ गायँत्री मंत्र व ओम के एक स्वर मे उच्चारण से प्रारम्भ हुआ ततपश्चात भॉत्रिका प्रणायाम, कपालभाति, बाह्य प्रणायाम, अनुलोम विलोम, भ्राँमरी,उदगीथ, प्रणव ध्यान, अग्नी, उज्जयी, सिंहासन, पवनमुक्ता आसन, भुजंग आसन, सूर्यनमस्कार, वृक्षासन, ताड़ासन, भुजंगासन, मंडूकासन, गोमुखासन, मर्कटासन तथा वक्रासन आदि किया गया। योगाभ्यासियों द्वारा अन्त मे शांति पाठ का एक स्वर मे उच्चारण करके कार्यक्रम का समापन किया गया।

योग कार्यक्रम के दौरान गोरखपुर के सुप्रसिद्ध युवा समाजसेवी युवा जनकल्याण समिति के प्रमुख व अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय ने अपने संगठन के पदाधिकारियों के साथ योग कार्यक्रम मे उपस्थित रहे! कार्यक्रम के दौरान अतिथियों, विभिन्न योग प्रशिक्षकों व समाजसेवियों आदि को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित युवा जनकल्याण समिति के प्रमुख व राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने बताया कि योग करें निरोग रहें.स्वस्थ शरीर के लिए आवश्यक है योग ,इसे अपने दिनचर्या में शामिल कर प्रातरूकाल सूर्याेदय से पूर्व 30 मिनट तक अवश्य करें तथा मन मस्तिष्क मे सकारात्मक विचारों की उत्तपत्ति हेतु प्रणायाम भी करते रहे जो अति स्वास्थ लाभदायक है. योग पृथ्वी पर मनुष्य के लिए वरदान है,स्वस्थ शरीर के लिए नित्य योगाभ्यास करते रहे और अपने साथ-साथ परिवार,आस-पड़ोस तथा समाज के लोगों को योग के प्रति जागरुक करते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!