सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा-घुघली मार्ग पर बउरहवा बाबा शिव मंदिर पर श्रावण के आज 7वें सोमवार को प्रातः काल से ही श्रद्धालु भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी नजर आई, वही सुरक्षा को लेकर कोठीभार थानाध्यक्ष सुनील कुमार राय पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
श्रावण मास के आज 7वें सोमवार की सुबह से ही बउरहवा बाबा शिव मंदिर पर शिव भक्त पहुंचने लगे और हर हर महादेव की ध्वनि का उच्चारण करते हुए मंदिर परिसर को गुंजायमान कर दिया, बरुहवा बाबा मंदिर पर सुबह से ही भारी भीड़ जल चढ़ाने को देखने को मिली, भक्तों ने गंगाजल से भोलेनाथ का जलाभिषेक किया इसके उपरांत मधु गाय के दूध दही घी चढ़ाया पुनः जल से उन्हें स्नान कराया, भक्तों ने भोलेनाथ की स्तूती करके उसे अपने तथा अपने परिवार के मंगलमय जीवन की कामना किया।
इस दौरान कोठीभार थानाध्यक्ष सुनील कुमार राय के साथ उपनिरीक्षक विजय यादव, उपनिरीक्षक कृष्ण पाल, का0 सुनील गुप्ता, का0उमेश कुमार, का0अरुण यादव, का0आशिष यादव, का0 रमेश भी मौजूद रहे।