लखनऊ। पूर्व मंत्री एवं सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान के ठिकानों पर आज बुधवार सुबह आयकर विभाग ने छापा मारा। बुधवार की सुबह यूपी के साथ ही मध्य प्रदेश में आजम के कई ठिकानों पर छापेमारी की है, यह छापेमारी रामपुर, मेरठ, गाजियाबाद, सहारनपुर, सीतापुर और लखनऊ में चल रही है और आजम खान के जौहर ट्रस्ट में अंजाम दी गई गड़बड़ियों के सुराग तलाशे जा रहे हैं।