Air Quality चंडीगढ़। नवंबर माह की शुरुआत वायु प्रदूषण के साथ हुई है। चंडीगढ़ की हवा अब खराब की श्रेणी में पहुंच गई है। कुछ दिन पहले तक शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 110 से 120 था, जो अब 235 तक पहुंच चुका है। आने वाले दिनों में भी स्थिति के अधिक खराब होने की संभावना है। ऐसे हालातों में घर से बाहर निकलने पर लोगों को श्वास से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
पर्यावरण विभाग के अधिकारियों का दावा है कि पड़ोसी राज्यों में जल रही पराली की वजह से सिटी ब्यूटीफुल की हवा प्रदूषित हुई है। साथ ही हवा में नमी बढ़ने के साथ-साथ वाहनों से निकलने वाला धुंआ भी काफी जिम्मेदार है। हालांकि, इससे निपटने के लिए प्रशासनिक स्तर पर कोई ठोस प्लानिंग नजर नहीं आ रही है।