लुधियाना। ड्रग्स केस में आरोपी अक्षय छाबड़ा के घर व ऑफिस में ED परिवर्तन निदेशालय की टीम ने रेड की है। इसके आलावा उनके लुधियाना में 25 से 30 लोकेशन पर छापामारी की जा रही है। यह छापामारी लुधियाना के साथ-साथ मोहाली में भी जारी है। इसके अलावा जेएलपीएल रियल एस्टेट कंपनी के भी विभिन्न ठिकानों पर छापामारी की जा रही है ।
अक्षय छाबड़ा ड्रग केस में इससे पहले भी कई शराब के ठेकों को भी सील किया गया था। बताया जा रहा है कि इस ड्रग केस में हवाला के जरिए आई बड़ी राशि को शराब के ठेकों के टेंडर लेने और प्रॉपर्टी खरीद में इस्तेमाल किया गया है। बताया जाता है कि ईडी की आज की छापामारी में अक्षय छाबड़ा के नजदीकियों और उनके प्रॉपर्टी व अन्य कारोबार में उनके सहयोगियों पर भी छापामारी की जा रही है। इससे पहले भी छह मह पहले भी रेड की गई थी।