Big football match in Siswa from 24th December- सिसवा बाजार-महाराजगंज। स्थानीय नगर स्थित महात्मा गांधी इंटर कॉलेज के मैदान में अटैक स्पोर्टिंग क्लब द्वारा आयोजित स्वर्गीय ठाकुर शिवकुमार सिंह स्मारक पुरुष व महिला ऑल इंडिया फुटबॉल प्रतियोगिता का 24 दिसम्बर से आयोजन किया जा रहा है, जिसकी तैयारियां को लेकर पदाधिकारी ने एक बैठक किया है।
अटैक स्पोर्टिंग क्लब द्वारा महात्मा गांधी कॉलेज के मैदान में स्वर्गीय ठाकुर शिवकुमार सिंह स्मारक पुरुष व महिला ऑल इंडिया फुटबॉल प्रतियोगिता का 24 दिसंबर से शुरुआत की जा रही है, जो 31 दिसंबर तक चलेगी।
Big football match in Siswa from December 24, women’s teams will also play matches, preparations complete
इस फुटबाल प्रतियोगिता में बिहार, यूपी, बंगाल, दिल्ली नेपाल की टीमें भाग लेने के लिए आ रही है, इसके साथ ही चार महिला टीमें भी भाग ले रही है, 24 दिसंबर को होने वाले उद्घाटन मैच में महिला टीम भी भाग लेगी, इसकी तैयारियां अंतिम चरण में है,
इन तैयारी को लेकर अटैक स्पोर्टिंग क्लब द्वारा क्लब के जॉइंट सेक्रेटरी डॉ मनीष कुमार गौड़ के आवास पर एक बैठक की गई जिसमें क्लब के अध्यक्ष गिरजेश जायसवाल ( अध्यक्ष प्रतिनिधि नगर पालिका परिषद सिसवा), क्लब के सेक्रेटरी मोहम्मद नसीम व क्लब के पदाधिकारी आशिष मणि त्रिपाठी, सुनील कुमार यादव, धीरज तिवारी, राजकुमार यादव, प्रभाकर पांडे, विनय कुमार गौड़, शिबू बनारसी, मुन्ना गौंड, रवि जायसवाल, फसिउल अबरार, एहसान आलम, शाह अल्तमस, इमरान मिर्जा उपस्थित रहे।