September 13, 2024
Siswa Premier League- सिसवा प्रीमियर लीग-सिसवा को हराकर गोरखपुर सेमीफाइनल में

Siswa Premier League- सिसवा बाजार-महराजगंज। महात्मा गांधी इंटर कॉलेज के मैदान में सिसवा प्रीमियर लीग द्वारा आयोजित सुशीला देवी स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता के सातवें दिन गुरुवार को एक क्वार्टर फाइनल व एक सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें पहला मुकाबला स्थानीय कमेटी टीम आकाश इलेवन सिसवा व एसके थर्टी सिसवा बाजार के बीच 10-10 ओवरों का हुआ। कमेटी टीम ने एसके थर्टी सिसवा को 7 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। जिसके बाद स्थानीय टीम सिसवा व मंदिर बाजार गोरखपुर के बीच 10-10 ओवरों का तीसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें गोरखपुर ने सिसवा कमेटी टीम को 8 विकेट से हराकर कर फाइनल में जगह बना लिया। पहले मैच में कमेटी के खिलाड़ी सत्यम सिंह को बेहतर गेंदबाजी के लिए तथा दूसरे मैच में गोरखपुर के संगम को बेहतर बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी विनयशील मिश्र ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। जिसके बाद पहले मुकाबले में टॉस जीतकर कमेटी टीम ने गेंदबाजी का फैसला किया। निर्धारित 10 ओवरों में एसके थर्टी सिसवा बाजार के खिलाड़ी अमित ने 63, गोलू ने 17 व तौफीक के 11 रनों के बदौलत टीम ने 10 ओवरों में 8 विकेट गंवाकर 101 रन बनाया। कमेटी टीम के तरफ से सत्यम सिंह ने 4 पंकज, धर्मवीर व आदर्श सिंह नमन ने 1-1 विकेट हांसिल किया। जबाब में खेलने उतरी कमेटी टीम ने बुखारी 38, रूपेश 18 व रणविजय के 10 रनों की बदौलत 7 वें ओवर में ही 3 विकेट पर 102 रन बनाकर टीम की जगह सेमीफाइनल में पक्की कर लिया। एसके थर्टी सिसवा बाजार के तरफ से विकास, सन्नी व विशाल ने 1-1 विकेट प्राप्त किया। वहीं दूसरे मुकाबले में टॉस जीतकर मंदिर बाजार गोरखपुर की टीम ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी सिसवा कमेटी टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में आदर्श सिंह नमन 63, सत्यम सिंह 37, धर्मवीर 31 व रूपेश 12 के मदद से 4 विकेट खोकर 159 रन का स्कोर बनाया। गोरखपुर के तरफ से अशरफ ने 3 एवं निखिल ने 1 विकेट हांसिल किया। जबाब में खेलने उतरी गोरखपुर की टीम ने संगम, 55, बजरंगी 48 व जग्गन के 40 रनों की बदौलत यह मुकाबला 8 विकेट से जीत लिया। इस तरह मंदिर बाजार गोरखपुर की टीम ने प्रतियोगिता के फाइनल में जगह पक्का कर लिया। मुकाबले में अंपायर की भूमिका मोहम्मद आमिर व मोनू रावत ने निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!