December 22, 2024
महराजगंज: सिसवा में शितला आई हॉस्पिटल ने लगाया निःशुल्क आई कैम्प, देखे गए 152 मरीज

सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा नगर पालिका अंतर्गत रायपुर में शीतला आई हॉस्पिटल महाराजगंज एवं ऊर्जा एनर्जी (NGO) सिसवा द्वारा निशुल्क आई कैंप का आयोजन किया गया।

महराजगंज: सिसवा में शितला आई हॉस्पिटल ने लगाया निःशुल्क आई कैम्प, देखे गए 152 मरीज

रायपुर में लगे आई कैम्प में कुल152 मरीज देखे गए, जिसमे 25 मरीज मोतियाबिंद और 3 मरीज नाखूना के पाए गए, सभी मरीजों को नि:शुल्क दवा दिया गया, 12 मरीजों को 28 जनवरी को आयुष्मान कार्ड द्वारा नि:शुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन फेको विधि से किया गया व 29 जनवरी को उनको डिस्चार्ज कर 15 दिन का नि:शुल्क दवा देकर हॉस्पिटल अपने साधन से रायपुर भिजवाया, इस कैम्प में मैडम राका सिंह जी का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!