सिसवा बाजार-महाराजगंज। कोठीभार थानाक्षेत्र में आज दो बड़ी घटनाओं ने हिला कर रख दिया, अलग-अलग दो सड़क हादसे में एक मासूम बच्ची सहित दो की दर्दनाक मौत हो गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्यवाही में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार सिसवा से घुघली मुख्य मार्ग पर बंदी ढाल के पास आज शाम लगभग 4:00 बजे ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से चार वर्षीय सुकन्या पुत्री सोनू निवासी ग्राम बंदी कि दर्दनाक मौत हो गई, सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वहीं दूसरी घटना अभी रात 8:00 बजे सिसवा से घुघली मुख्य मार्ग पर ही कोठीभार के पास हुई जहां गन्ने से भारी ओवरलोड ट्राला की चपेट में आने से 50 वर्षीय राजेश पांडे की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि राजेश पांडे उर्फ दीपू पांडे निवासी मेहंदिया सरोजिनी नगर बाइक से अपने घर जा रहे थे की सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई और वह बगल से गुजर रहे गन्ने से भरे ओवरलोड ट्राला के नीचे आ गए, जिससे मौके पर ही दबकर दर्दनाक मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही कोठीभार थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राय पुलिस बल के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लेने के साथ ही ट्रैक्टर को भी कब्जे में ले लिया है, घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया।
इस घटना की जानकारी मिलते ही सीओ निचलौल भी घटनास्थल पर पहुंचे और निरीक्षण किया।